Friday, October 11, 2019

जीविककोपार्जन योजना के तहत कुशल व्यवसाय को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

शेखपुरा : सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित लाभार्थी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एस एस पी होटल में  प्रारम्भ किया गया जिसमें 25 लाभार्थी ने भाग लिया। ये लाभार्थी अरियरी,शेखपुरा सदर और बरबीघा  से आई जिसे जिला के जिला परियोजना पदाधिकारी श्रीमती अनिशा उनसे व्यवसाय को लेकर बात चीत की तथा उनके दुख दर्द को सुना।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सही रोजगार का चयन करना,समय से रोजगार को चलाना,ग्राहकों से कैसे बात करना,खरीदारी करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना तथा सही मूल्य पर इसे ग्राहकों से बेचना इत्यादि।

इस अवसर पर सतत जीविकोपार्जन जिला नोडल मो आफताब आलम ने भी लाभार्थी से बात चीत की तथा सही रोजगार के चुनाव तथा उससे जुड़े बातों को बताया,इसके साथ उनके कुशल मंगल रहने के कामना भी की।

इसके अलावा उन्हें 7 निश्चय के तहत जुड़ाव से संबंधित बाते भी कही गयी तथा जल जीवन हरयाली से भी इन्हें जोड़ना है।

इस प्रशिक्षण को जीविका के सामुदायिक समन्वयक तरन्नुम परवीन तथा क्षेत्रीय समन्वयक संजीव कुमार के द्वारा दिया जा रहा है।